College Portal
SLK College Notifications
SRI LAXMI KISHORI COLLEGE

Students Portal

केवल UG 3rd Semester 2023-27 के छात्र/छात्राएं इस फॉर्म को डाउनलोड करेंगे –

Important instructions before proceed –

  1. आगे बढ़ने से पहले Admission फॉर्म डाउनलोड एवं प्रिन्ट करेंगे । 

  2. Admission फॉर्म मे सभी जानकारी सही से भरेंगे । 

  3. एक पासपोर्ट size फोटो लगाना हैं । 

  4. Admission फॉर्म भरने के बाद वेबसाईट के माध्यम से Admission fees जमा कर रसीद की दो प्रति प्रिन्ट करेंगे । 

  5. रसीद की एक प्रति admission फॉर्म एवं 2nd सेमेस्टर के प्रवेश पत्र एवं 1st सेमेस्टर मार्कशीट के फोटोकॉपी के  साथ संलग्न कर महाविद्यालय मे जमा करेंगे । 

  6. रसीद की एक प्रति अपने पास रखना हैं ।  

UG 1st Semester 2024-28 Examination Form –

Important instructions before proceed –

  1. आगे बढ़ने से पहले Examination फॉर्म डाउनलोड एवं प्रिन्ट करेंगे । 

  2. Examination फॉर्म Print करने के बाद वेबसाईट के माध्यम से फॉर्म भरेंगे एवं  fees जमा कर रसीद की दो प्रति प्रिन्ट करेंगे । 

  3. छात्र/छात्राओं को अपना वर्तमान का फोटो अनलाइन फॉर्म मे अपलोड करना हैं । 
  4. रसीद की एक प्रति, परीक्षा  फॉर्म, 1st सेमेस्टर के  के नामांकन रसीद एवं इंटेरमेडीएट के मार्कशीट के  साथ संलग्न कर महाविद्यालय मे जमा करेंगे । 

  5. रसीद की एक प्रति अपने पास रखना हैं ।  

  6. Regular/EX – वैसे छात्र/छात्राएं जो पहली बार फॉर्म भरेंगे वे Regular/EX फॉर्म का चयन करेंगे । 

  7. Promoted/Failed – वैसे छात्र/छात्राएं जो पहले परीक्षा दे चुके हैं एवं किसी विषय मे फेल या प्रमोटेड  हैं वे  सिर्फ 2023-27 Promoted/Failed फॉर्म का चयन करेंगे । 

 
Admission Instructions

Important Instructions Before Proceeding

  • आगे बढ़ने से पहले अपने विषय के अनुसार Admission फॉर्म डाउनलोड एवं प्रिंट करें।
  • Admission फॉर्म में सभी जानकारी सही से भरें।
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो लगाना है।
  • Admission फॉर्म भरने के बाद वेबसाइट के माध्यम से Admission फीस जमा कर रसीद की दो प्रति प्रिंट करें।
  • रसीद की एक प्रति Admission फॉर्म, आधार की प्रति एवं 1st सेमेस्टर के प्रवेश पत्र और 1st सेमेस्टर मार्कशीट के फोटोकॉपी के साथ संलग्न कर महाविद्यालय में जमा करें।
  • रसीद की एक प्रति अपने पास रखें।
अगर किसी कारणवश पेमेंट failed या पेंडिंग रह गया हैं तो दोबारा पेमेंट हेतु स्टूडेंट लॉगिन के माध्यम से लॉगिन करके ही फीस जमा होगा। छात्रों के ईमेल पर लॉगिन हेतु पासवर्ड प्राप्त होगा, उसी के माध्यम से लॉगिन करके पेमेंट करेंगे।
Download Admission Form
Token Validation and Dynamic Dropdowns

Note –

1. जो छात्र/छात्राएं 1st सेमेस्टर का फॉर्म या परीक्षा मे सम्मिलित नहीं हुए थे वे परीक्षा विभाग मे संपर्क करेंगे । 
2. अगर किसी कारणवश पेमेंट फेल्ड होता हैं तो 24 घंटे इंतजार करने के बाद महाविद्यालय के परीक्षा विभाग मे श्री अभिषेक रंजन से संपर्क करेंगे ।

अगर किसी कारणवश पेमेंट फेल्ड होता हैं तो ईमेल पर प्राप्त login के माध्यम से ही दोबारा पेमेंट होगा या किसी भी तरह का परेशानी होने पर महाविद्यालय कार्यालय मे संपर्क करेंगे ।
Scroll to Top