श्री लक्ष्मी किशोरी महाविद्यालय, सीतामढ़ी
बी.आर.ए बिहार विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई
स्थापित - 1970
श्री लक्ष्मी किशोरी महाविद्यालय, सीतामढ़ी
बी.आर.ए बिहार विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई
स्थापित - 1970
Building better tomorrow

Principal’s Desk

Principal's Message

श्री लक्ष्मी किशोरी महाविद्यालय माँ सीता की अवतरण भूमि पर सीतामढ़ी में अवस्थित एक ख्याति प्राप्त उच्च शिक्षा केंद्र के रूप में प्रख्यात है | इसकी स्थापना समाज के उन वर्ग के आकाँक्षाओं का प्रतिक है जो उच्च शिक्षा को समाज से वंचित तथा उपेक्षित तबके के लिए सुलभ करवाना चाहते थे | सन १९७० में दिवंगत किशोरी लाल साह का संकल्प , दूर दृस्टि तथा दृढ निश्चय इस महाविद्यालय के रूप में सामने आया | उन्होंने अपने भाई स्व लक्ष्मी साह के संयुक्त नाम से इसकी स्थापना की |

संस्थापक का सपना आज परवान चढ़ रहा है | १९८० में अंगीभूतिकरण के पश्चात इस महाविद्यालय को राज्य के विद्वान शिक्षाविदों का भारी सहयोद प्राप्त हुआ है |आज यहाँ कला विज्ञानं तथा वाणिज्य निकायों में स्नातक प्रतिष्ठा स्तर के अध्यापन की सुविधा का लाभ न सिर्फ इस क्षेत्र के छात्र – छात्रा वरम पड़ोसी देश के छात्र – छात्रा भी ले रहे हैं |सुयोग्य , कर्मठ तथा प्रतिबद्ध प्राध्यपकों द्वारा अधयापन तथा शोध कार्य का निष्पादन किया जा रहा है | स्तरीय प्रयोगशाला तथा समृद्ध पुस्तकालय इस महाविद्यालय की विशेषता है |

अभी महाविद्यालय प्रशासन ने एक महत्वाकांक्षी विस्तार योजना के तहत महाविद्यालय परिसर का विस्तार शांति नगर स्थित अपने जमीन परिसर में करने का निश्चय किया है | इसमें विश्वविद्यालय प्रशासन सहित समाज के सभी वर्गों का भरी सहयोग प्राप्त हो रहा है | जिसके लिए हम उनके आभारी हैं |

शहर के ह्रदय स्थली में एक शांत तथा अनुशासित परिसर में स्थित इस महाविद्यालय में हम छात्रों एवम अभिभावकों का स्वागत करते हैं तथा छात्र -छात्राओं के सुनहरे भविष्य की कामना करते हैं |

 

सस्नेह,
प्रधानाचार्य

Dr Birendra Choudhary