पहली बार किसी भी फॉर्म को भरने के बाद छात्रों को ईमेल पर Login id एवं पासवर्ड प्राप्त होगा ।
Main Road Sitamarhi, Pincode - 843302
A constituent unit of B.R.A Bihar University, Muzaffarpur, Bihar
आगे बढ़ने से पहले अपना Registration एवं परीक्षा फॉर्म नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड एवं प्रिन्ट करें –
ध्यान रहे परीक्षा फॉर्म एवं Registration प्रिन्ट करने के बाद अपना नाम एवं पिता के नाम सही से verify करना ना भूले । प्रत्येक छात्र/छात्राओं का परीक्षा फॉर्म कुल चार page का हैं ।
Registration पर महाविद्यालय से मोहर करवाना अनिवार्य हैं ।
1. पंजीकरण (Registration) प्राप्त करने हेतु क्लिक करें ।
2. परीक्षा फॉर्म प्राप्त करने हेतु क्लिक करें ।
3. Ex/Failed/Improvement/Compartmental फॉर्म हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
नोट – वैसे छात्र जिनका Registration (पंजीयन) Back Session का है तथा अभी तक एक बार बबी परीक्षा नहीं दिए हैं, वे सभी छात्र रेगुलर छात्रों का फॉर्म चयन कर रेगुलर शुल्क के साथ पेमेंट करेंगे ।
अगर किसी कारणवश पेमेंट Failed हो जाता हैं तो 24 घंटे इंतजार करने के बाद ही महाविद्यालय मे संपर्क करें ।